As coronavirus brings the world to a standstill, see what the travel bloggers and influencers have to say about this situation and how it has affected them.
As the nation continues to be in lockdown, heres how your favourite celebs are spending their time in this period-
न्यूज़ डेस्क : ऐड एजेंसी के मालिक, ट्रैवल इनफ्लुएंसर, ब्लॉगर और कंटेंट क्रिएटर रोमिर सेन जो कि ‘द सिटीजन ऑफ द वर्ल्ड’ के नाम से भी जाने जाते हैं एवं महीने में करीब 20 दिन घूमते हैं वह अभी लाॅकडाउन में
न्यूज़ डेस्क : ऐड एजेंसी के मालिक, ट्रैवल इनफ्लुएंसर, ब्लॉगर और कंटेंट क्रिएटर रोमिर सेन जो कि ‘द सिटीजन ऑफ द वर्ल्ड’ के नाम से भी जाने जाते हैं एवं महीने में करीब 20 दिन घूमते हैं वह अभी लाॅकडाउन में मुंबई में अपने घर पर ही रह रहे हैं। जब रोमिर सेन से लॉकडाउन को लेकर उनके विचारों के बारे में पूछा गया तब उन्होंने बताया कि उनका इटली, नीदरलैंड एवं लंदन जाने का प्लान बना हुआ था। जब उन्हें लॉकडाउन के बारे में पता चला तब पहले तो उनको दुख हुआ लेकिन बाद में उन्हें यह एहसास हो गया कि इस समय अंदर ही रहना चाहिए। वह कहते हैं कि हमें इस चीज को सकारात्मक तरीके से लेते हुए अपनी कला को पहचानना चाहिए।